बलिया, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बैरिया थाना के स्थानीय दलित बस्ती के पास दशहरा का मेला देखने निकले स्कूटी पर सवार किशोर व युवती को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे डंपर ने बुधवार दोपहर के बाद कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के अधिकारी लोगों को मनाने में जुटे रहे.
उल्लेखनीय है कि Bihar के भोजपुर जनपद अंतर्गत बड़ारहा थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी 13 वर्षीय रितिक यादव फकरू टोला निवासी मौसेरी बहन देवचरण यादव की 20 वर्षीय पुत्री निशा यादव के साथ स्कूटी से दशहरा मेला देखने के लिए बैरिया आया था. मेला घूमते-घूमते दोनों रेवती में दुर्गा पूजा देखने चले गए. वहां से लौटते समय बैरिया दलित बस्ती के पास मांझी के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने धक्का मार दिया. जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचायां, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उसकी भी रास्ते में मौत हो गई. उधर, हादसे के बाद डंपर चालक डंपर लेकर भागना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने डंपर को घेर लिया. जिसे देखते हुए चालक डंपर छोड़कर भाग गया.
वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 31 को दलित बस्ती के सामने जाम कर दिया. जहां नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने लोगों को समझाना चाहा, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी होने पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व विधायक जयप्रकाश अंचल भी घटनास्थल पर पहुंच गए. जाम की सूचना पर एसडीएम आलोक प्रताप सिंह, अपर Superintendent of Police कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल समेत रेवती, दोकटी व हल्दी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अधिकारी जाम समाप्त करने के लिए बार-बार आग्रह कर रहे थे. लोगों का यह कहना था कि हर साल के भांति दशहरा मेला को देखते हुए बैरिया में नो एंट्री क्यों नहीं लगाया गया. इसका जवाब पुलिस वालों के पास नहीं था. अधिकारी बार-बार जाम समाप्त करने का आग्रह आक्रोशित लोगों से कर रही थी किंतु लोग प्रशासन की बात नहीं सुन रहे थे. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर जमे हुए थे. प्रशासन उनके मान मन्वौल में लगा हुआ है. सड़क जाम कर रहे लोगों ने दोनों मृतकों के आश्रितों को एक-एक करोड रुपए की सहायता व गाड़ी मालिक को मौके पर तुरंत बुलाने की मांग कर रहे थे. वहीं सड़क जाम के कारण एनएच 31 पर दोनों तरफ तीन से चार किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
Bay Leaf Health Benefits : वजन घटाने से लेकर पाचन तक, तेजपत्ता पानी देता है कई हेल्थ बेनिफिट
पाकिस्तान के मानवाधिकार समूहों ने सरकार पर मीडिया और एनजीओ के खिलाफ बदनामी अभियान चलाने का लगाया आरोप
जुबीन गर्ग मौत मामले में सामने आया नया मोड़, दो और लोग आए जांच के दायरे में
दिल्ली-एनसीआर में 6 अक्टूबर से फिर पलटेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह
Long Validity Plan : सिर्फ 6 रुपये में फ्री कॉलिंग और डाटा, रिचार्ज की भी 330 दिनों तक छुट्टी