रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंडिया सेव्ड मिनिस्ट्री और जेसीडब्लूए के संयुक्त तत्वावधान में गोस्सनर थियोलॉजिकल हॉल, रांची में बुधवार को आगामी चार नवंबर से शुरू होनेवाली आशीर्वाद महोत्सव की तैयारी के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
यह आयोजन पांच नवंबर तक जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा) धुर्वा में होगा.
इस अवसर पर सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ माजी उपस्थित हुई. उन्होंने मौके पर मसीहियों को प्रोत्साहित किया और आगामी चार और पांच नवंबर को होने वाले आशीर्वाद महोत्सव के लिए अग्रिम बधाई दी.
सांसद ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है. सभा का संचालन मुख्य संयोजक पास्टर आशीष टोप्पो ने किया. सभा में उड़ीसा सहित Jharkhand के संथाल परगना और 24 जिलों से पास्टर और लीडर शामिल हुए. इसमें मुख्य वक्ता प्रेसिम पीटर बैंगलोर, ने बाइबल के प्रभावशाली संदेशों से लोगों को उत्साहित किया और उपस्थित सैकड़ों लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की.
सभा को सफल बनाने में पास्टर मनोज आइंद, सुशील टुडू, ग्लोरियस सुवर्णो, कमल महतो सहित अन्य लोगों का योगदान रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
रोहित शर्मा के पीठ पीछे बना कप्तानी का प्लान, शुभमन गिल और अजीत अगरकर के बीच पहले ही हो गई थी डील
क्या आजम खान BSP में शामिल होंगे? मायावती ने दिया ये सनसनीखेज बयान!
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
Shubman Gill इतिहास रचने से 35 रन दूर, एक साथ रोहित शर्मा-ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Heavy Rain : झारखंड में अगले 2 दिन मूसलाधार बारिश का कहर, कहीं आप भी चपेट में तो नहीं?