दक्षिण शालमारा (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले पुलिस ने दक्षिण शालमारा-मनकाचर जिले के कलाबाड़ी में मिट्टी खोदकर भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
शालमारा-मानकाचर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर, उनके और दक्षिण शालमारा थाने के प्रभारी निरीक्षक जेएस खुबुंग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आज (बुधवार) शाम कलाबाड़ी गांव में छापेमारी की और भारी मात्रा में गोला-बारूद किया।
जानकारी के अनुसार, एकांत में गुप्त स्थान पर जमीन में गाड़ कर छुपाए गए पॉलीथीन में लिपटे 7.6 मिमी एसएलआर की 12 राउंड गोलियां, .303 राइफल की तीन राउंड गोलियां, 5.56 मिमी इंसास की तीन राउंड गोलियां और 7.62 मिमी एके-47 राइफल की सात राउंड गोलियां बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोला-बारूद को अपने कब्जे में ले लिया है और इसके स्रोत और जमाखोरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले भारी मात्रा में गोला-बारूद की बरामदगी को समय पर उठाया गया कदम बताया।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल औरˈ आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
Brigade Enterprises कंपनी के मुनाफे में 79% की तेजी; 14 अगस्त को शेयरों में दिख सकता है बड़ा एक्शन
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत –ˈ सिर्फ ₹93000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
26 साल के युवक के पेट से निकले 39ˈ सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
आज का वृश्चिक राशिफल, 14 अगस्त 2025 : पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, सिरदर्द की शिकायत हो सकती है