प्रयागराज, 01 मई . इलाहाबाद विश्वविद्यालय, शिक्षाशास्त्र विभाग के शोधार्थी आयुष शर्मा (जेआरएफ) और अजीत सिंह यादव (जेआरएफ) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय शैक्षिक शोध चैम्पियनशिप 2025 में विजेता का खिताब पाया है. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता शिक्षा अध्ययन विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली में आयोजित हुई थी. जिसमें देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों की कुल नौ टीमों ने प्रतिभाग किया था.इविवि की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी प्रो जया कपूर ने बताया कि प्रतियोगिता में जामिया मिल्लिया इस्लामिया एवं राष्ट्रीय शैक्षिक योजना संस्थान की दो-दो टीम तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, गल्गोटिया विश्वविद्यालय एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक-एक टीम रही. यह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप शैक्षिक दृष्टिकोणों, शोध दर्शन, शोध नैतिकता और संबंधित विविध विषयों पर केंद्रित थी. प्रतियोगिता में कुल छह रोचक राउंड आयोजित किए गए. जिनमें रैपिड फायर राउंड, डबल ट्रबल, मेमोरी मेगा, पास द बेल आदि शामिल थे. इविवि के पीआरओ डॉ अमित शर्मा ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पुरस्कार प्रो. पवन शर्मा, नियंत्रक परीक्षा एवं प्रो. कौशल किशोर, विभागाध्यक्ष, शिक्षा अध्ययन विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने प्रदान किया. इविवि के शोधार्थियों की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. धनंजय यादव सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने विजेता शोधार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
किसी बरदान से कम नहीं है ये उपाय: पेट में गैस बनने की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय 〥
ये मुद्रा से कब्ज,बवासीर, यूरीन इंफेक्शन जैसे 13 रोगों को खत्म करती है, रोजाना ऐसे करे 〥
दांतों को चमकाने के लिए घरेलू नुस्खे: 15 दिनों में पाएं सफेद दांत
शुगर के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है धनिया, जाने कैसे करें इसका सेवन 〥
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दिखाए तेवर, कहा- ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल्स खरीदने वाले देशों पर लगेगा प्रतिबंध