Next Story
Newszop

मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर को दी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

Send Push

– 6 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन, उद्यानों में 2.5 करोड़ से अधिक के झूला चकरी एवं जिम का सामान दिया

इंदौर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर के वार्ड 4 में 6 करोड़ से अधिक की लागत के 21 विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही विधानसभा एक के बगीचों में लगाने के लिए ढाई करोड़ से अधिक की लागत के ओपन जिम सेट और झूले-चकरी दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है और जनता साक्षात ईश्वर का स्वरूप है, इसलिए हम सदैव जनसेवा में लगे रहते हैं। इससे ईश्वर की सेवा के फल के समान फल हमें प्राप्त हो जाता है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय 100 में से पांच बच्चों को चश्मा लगता था, लेकिन अब 100 में से 30 बच्चों को चश्मा लगने लगा है। बच्चे मोबाइल की लत के शिकार हो रहे हैं। माताओं से मेरा निवेदन है कि बच्चों को फास्टफूड से दूर रखें। घर का बना हुआ पौष्टिक खाना खिलाए, जिससे बच्चों का बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। मैदा के बने फास्टफूड बच्चों की सेहत को बिगाड़ रहे हैं। आपका पेट कोई डस्टबीन नहीं है। मेरी माँ कोयले की सिगड़ी पर पराठे बनाकर खिलाती थी और हम खूब खाते भी थे, क्योंकि दिनभर साइकिल चलाते थे तो एक्सरसाइज हो जाती थी, जिससे अच्छी भूख लगती थी। आजकल बच्चों की जिदगी से व्यायाम शब्द निकल गया है।

उन्होंने बच्चों के संस्कारों के सम्बंध में कहा कि मेरी माँ रामचरित मानस के 10 दोहे सुनाने पर दूध देती थी और 10 दोहे सुनाने पर ही भोजन देती थी। रात में रामचरित मानस का पाठ अर्थ सहित पढ़ना अनिवार्य़ था, जिससे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें। आजकल के सीरियल विकृति फैला रहे हैं। इसलिए बच्चों को बगीचों में भेजे, जिससे वह व्यायाम करने के साथ-साथ उनका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। अच्छे दोस्त बनेंगे, जो जीवन में हमेशा काम आएंगे और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे। आजकल के बच्चों का दोस्त मोबाइल है। इस दोस्त से दूरी बनाए और सुबह उठकर व्यायाम करें, जिससे दिनभर ऊर्जावान रहेंगे।

कार्यक्रम में विधानसभा-1 के समस्त बगीचों में लगाने के लिए ढाई करोड़ की लागत के ओपन जिम सेट और झूले-चकरी सौंपे गए। ओपन जिम में एक्सरसाइज की सात तरह की मशीने हैं, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले-चकरी, सीसा झूला, फिसलपट्टी आदी दिए गए। क्षेत्र के सभी बगीचों के रखरखाव के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में 10 स्थानीय रहवासी रहेंगे, जो बगीचे के रखरखाव से संबंधित जानकारियों से समय-समय पर अवगत करवाते रहेगे और अपने सुझाव देंगे।

कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक नगर के स्वर्गीय गोपाल मालू उद्यान में किया गया था। इस अवसर पर इंदौर को आठवी बार स्वच्छता का सिरमौर बनाने पर वार्ड 4 के समस्त महिला सफाई मित्रों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया और उपहार स्वरूप उनको साड़ी भेंट की गई। अपने परिश्रम का सम्मान मिलने पर सफाई मित्रो ने प्रसन्नता का इजहार किया। इस मौके पर कार्यक्रम में आए रहवासियों मे क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। एक बगिया माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गार्डन में पौधारोपण किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now