-हाईकोर्ट ने डी जी पी को एस आई टी गठित कर पता लगाने का दिया निर्देश
प्रयागराज, 19 अप्रैल . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि लगभग पौने दो साल से लापता मुख्य आरक्षी राजाराम शुक्ल का पता लगाने के लिए एसआईटी गठित करें.
कोर्ट ने कहा कि किसी पुलिस अधिकारी के मार्फत एसआईटी द्वारा तलाश में उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ हलफनामा दाखिल किया जाए. याचिका की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति वी सी दीक्षित की खंडपीठ ने ललित शुक्ल की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है.
याचिका पर अधिवक्ता का कहना था कि याची के पिता राजाराम शुक्ल मुख्य आरक्षी की 10 अगस्त 23 से गुमशुदगी की रिपोर्ट हमीरपुर के जरिया थाने में दर्ज कराई गई है. किन्तु पुलिस उसके पिता की तलाश करने का कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रही है. इस पर कोर्ट ने एसपी हमीरपुर से हलफनामा मांगा था कि विवेचना में देरी क्यों की जा रही है. बताया गया कि विवेचना प्रगति पर है. किंतु लापता हेड कांस्टेबल का कोई सुराग नहीं बताया जा सका.
याची का कहना है कि परिवार को पिता के वेतन व अन्य सुविधाओं का भी भुगतान नहीं किया जा रहा. पुलिस विवेचना के नाम पर खानापूर्ती कर रही है. इस पर कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को एसआईटी गठित कर लापता मुख्य आरक्षी का पता लगाने का निर्देश दिया है.
—————
/ रामानंद पांडे
You may also like
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव
बॉलीवुड की एक्ट्रेस मीना कुमारी का हलाला: एक अनसुनी कहानी
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
कर्नाटक में गर्भवती गाय की हत्या से मचा हड़कंप