Top News
Next Story
Newszop

इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की 41वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

Send Push

– दुग्ध समितियों एवं दुग्ध प्रदायकों के हित में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

इन्दौर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . Indore सहकारी दुग्ध संघ की 41वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक Friday को दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा संचालक मण्डल के समस्त संचालकगणों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया. दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि दुग्ध संघ का वर्ष 2023-24 का वार्षिक टर्न-ओवर 658.00 करोड़ रुपये रहा है, जो आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना अनुसार टर्न-ओवर 725.00 करोड़ रुपये होना संभावित है. दुग्ध संघ द्वारा वर्ष 2023-24 में 1309.00 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में Indore सहकारी दुग्ध संघ ही एक ऐसा शीर्ष सहकारी उपक्रम है, जो वर्ष 2013-14 से लगातार अपनी दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादक सदस्यों को लाभांश एवं बोनस का वितरण कर रहा है. साथ ही दुग्ध संघ की बहुप्रतिक्षित सॉची दुग्ध उत्पादक चिकित्सा सहायता योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया गया है. दुग्ध संघ के मुख्य संयंत्र परिसर में 30 मेट्रिक टन क्षमता के नवीन दुग्ध पावडर संयंत्र की स्थापना का कार्य एच.एम.टी कंपनी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है एवं इसका संचालन नवम्बर 2024 में प्रारम्भ किया जायेगा.

दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा दुग्ध संघ प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक साधारण सभा की विषय सूची रखी गई. जिसका सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदन किया गया. पटेल द्वारा दुग्ध संघ संचालक मण्ड़ल एवं दुग्ध सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की सर्वानुमति एवं सहमति से विभिन्न घोषणाएं की गई. जिसमें दुग्ध समितियों के दुग्ध क्रय दर में 40 रुपये प्रतिकिलो फैट की वृद्धि करते हुए दूध क्रय दर राशि 770 रुपये प्रतिकिलो फैट भुगतान किया जायेगा. दुग्ध प्रदायक सदस्य की मृत्यू पर उनके वारिस को दी जा रही अनुग्रह राशि 10000 रुपये से बढाकर 20000 रुपये की गई. दुग्ध समितियों को दिये जा रहे कमीशन 10.00 रुपये प्रतिकिलो फैट को बढाकर 12.00 रुपये प्रतिकिलो फैट किया गया. दुग्ध समितियों द्वारा नवीन आटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट क्रय करने पर 25 प्रतिशत राशि दुग्ध संघ स्तर से वहन की जायेगी. साधारण सभा में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किया गया की Indore सहकारी दुग्ध संघ लगातार लाभ की स्थिति में चल रहा है इसलिए इसे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को नहीं दिया जाए. दुग्ध समितियों बी एम सी संचालन व्यय 50 पैसे प्रति लीटर से बढ़ाकर 60 पैसे प्रति लीटर दिया जाएगा.

वार्षिक साधारण सभा को संचालकगण तंवर सिंह चौहान, रामेश्वर गुर्जर, विक्रम मुकाती, ओम परसावदीया, खेमराज पाटीदार, डॉ. शुभांकर नंदा, उमरावसिंह मौर्य द्वारा भी संबोधित किया गया. वार्षिक साधारण सभा में 18 सर्वश्रेष्ठ दुग्ध समितियों एवं सर्वाधिक दूध विक्रय करने वाले 05 वितरकों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया. वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर संचालकगण कृपालसिंह सेंधव, प्रहलादसिंह पटेल, रामेश्वर रघुवंशी, राजेन्द्रसिंह पटेल, किशोर परिहार, महेन्द्र चौधरी, जगदीश जाट, सुरेश पटेल एवं एमपीसीडीएफ Bhopal प्रतिनिधि अजय शाह, महेन्द्रपाल सिंह, घनश्याम पाटील, बलिराम पाटीदार, कमल रघुवंशी, महेश पटेल एवं दुग्ध संघ के अधिकारी व कर्मचारिगण उपस्थित रहे. सभा का संचालन आर.पी.एस.भाटिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. चिरंजीव चौहान द्वारा किया गया.

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now