डिब्रूगढ़ (असम), 29 अप्रैल . आगामी 2 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनज़र असम के टेंगाखाट स्थित घांही फुकनबाड़ी खेल मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 55 वर्षों तक कांग्रेस ने भारत को केवल नारों में ही उलझाए रखा, लेकिन 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में एक नई पहचान बनाई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक अन्न, वस्त्र और आवास के नाम पर जनता को गुमराह किया. इंदिरा आवास योजना समेत कई योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ और अधूरे घर छोड़ दिए गए. सोनोवाल ने कहा, मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन घरों का पुनर्निर्माण कराया.
सभा में उन्होंने भाजपा-एजीपी गठबंधन के चार जिला परिषदों, 16 क्षेत्रीय पंचायतों और 160 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने पारदर्शी तरीके से 14 करोड़ शौचालय बनाए, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर गरीबों को चूल्हे के धुएं से मुक्त किया और पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों और चाय बागानों को पक्की सड़कों से जोड़ा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य भर में योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की जा रही हैं, जिनका लाभ दुलियाजान विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी मिल रहा है.
सभा में दुलियाजान के विधायक तेरेस गोवाला, राज्यसभा सांसद रामेश्वर तेली, एजीपी के केंद्रीय उपाध्यक्ष पुतुल सोनोवाल, भाजपा डिब्रूगढ़ जिलाध्यक्ष दुलाल बोरा, उपाध्यक्ष सुदर्शन बसुमतारी, असम हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन सुभाष दत्ता, एजीपी जिला अध्यक्ष आदित्य गोस्वामी, समष्टि समिति अध्यक्ष टुलटुल हुसैन, भाजपा चाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेन कुमार, टेंगाखाट मंडल अध्यक्ष दीपक सोनोवाल, दुलियाजान मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा, असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन बिकुल डेका और असम गैस कंपनी के उपाध्यक्ष इंद्र गोगोई समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
जावेद अख्तर ने रचनात्मक स्वतंत्रता को बाजारवाद से बचाने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का किया आग्रह
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
अहमदाबाद: सैकड़ों घरों पर रातों रात चला बुलडोज़र, किस आधार पर हो रही है ये कार्रवाई, क्या कह रही है पुलिस?
रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और पॉवरप्ले के तूफान से कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रन का टारगेट