वाशिंगटन, 13 मई . अमेरिका की क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की 10 मई की सुबह लैंकेस्टर काउंटी में पेंसिल्वेनिया टर्नपाइक पर एक कार दुर्घटना में जान चली गई. न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है.इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर और 20 वर्षीय मानव पटेल के रूप में हुई है. पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रीडिंग इंटरचेंज के करीब ब्रेकनॉक टाउनशिप में माइलपोस्ट 286.5 के पास सुबह 7:08 बजे हुई.
पुलिस के अनुसार, कार सड़क से उतर गई. पहले कार एक पेड़ से टकराई और इसके बाद एक पुल से टकराकर रुक गई. आपातकालीन टीम ने पाया कि कार चला रहे प्रभाकर और पीछे की सीट पर बैठे पटेल मृत मिले. अधिकारियों के अनुसार, कार की अगली सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. उसे स्थानीय रीडिंग अस्पताल पहुंचाया गया.
लैंकेस्टर काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने पुष्टि की है कि दोनों छात्रों की मृत्यु दर्दनाक चोटों से हुई है. पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस फॉरेंसिक सेवा इकाई दुर्घटना की जांच में सहायता कर रही है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'आप ट्रंप के सामने खड़े नहीं होंगे तो ट्रंप अपनी जगह बनाएंगे, उनको आप जगह देंगे तो वो फैलेंगे'
भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर! उदयपुर व्यवसायी ने तुर्की से मार्बल आयात रोकने का लिया फैसला, जानें क्या है कारण
तनाव के कारण स्थगित एग्जाम अब स्कूल स्तर पर होंगे! क्लास 9th और 11th के चार पेपर बाकी, जैसलमेर में स्कूल नहीं खुले
कपालभाति प्राणायाम : कई समस्याओं का एक समाधान, मगर जान लें किसे नहीं करना चाहिए
भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को दिया अंजाम : डॉ. जेके. बंसल