रायसेन, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सागर-भोपाल रोड पर नकतरा के पास रविवार की रात एक बस ने घर के बाहर बैठी महिला और उसकी 15 दिन की नवजात बच्ची को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना रविवार रात करीब सात बजे की है। बस सागर से भोपाल की तरफ जा रही थी। सड़क पर घूम रही गाय को बचाने के चक्कर में बस पहले एक बाइक से भिड़ गई। उसके बाद बेकाबू होकर घर के बाहर बैठी महिला और बच्ची को रौंद दिया। महिला का भतीजा भी बस की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही नकतरा पुलिस मौके पर पहुंची। देवनगर और रायसेन मुख्यालय से भी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बस जब्त कर थाने में खड़ी कर दी।
पुलिस के अनुसार, नकतरा निवासी जितेंद्र लोहार की पत्नी रेखा लोहार की 15 दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी। वह अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर बैठी थी। शाम 7 बजे के करीब सागर से भोपाल की तरफ जा रही बस बेकाबू होकर घर की तरफ आ गई। जिससे दोनों उसकी चपेट में आ गई। घटना के बाद लोहार समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर आ गए। उन्होंने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग शांत हुए।
देवनगर थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने के बाद बस बेकाबू हो गई। ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। हादसे में महिला का भतीजा घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर तहसीलदार भरत मंड्रे अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
job news 2025: रेलवे में निकली हैं कई पदों के लिए भर्ती, लेकिन इस तारीख से पहले करना होगा आपको आवेदन
प्राकृतिक तरीके से सफेद बालों को काला करने के उपाय
Rajasthan: ASI भर्ती परीक्षा रद्द करने के आदेश पर लगी रोक, खंडपीठ 8 अक्टूबर को करेगा अगली सुनवाई
नेपाल : प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ पुलिस के रवैये से आक्रोशित लोग, बोले- जितनी निंदा करें, कम है
अभिनेत्री भूमिका चावला ने साड़ी में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, जताया आभार