Top News
Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रामलला के किए दर्शन, मीरापुर की दलित बस्ती के लोगों से मिलकर दी दीपावली की बधाई

Send Push

image

image

image

अयोध्या, 31 अक्टूबर . भव्य दीपोत्सव के अलगे दिन गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां पूरे विधि-विधान से दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला की पूजा-अर्चना की और जनमानस के सुखी व स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके बाद मुख्यमंत्री अभिराम दास वार्ड स्थित मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने दलित महिलाओं को दीपावली पर उपहार स्वरूप मिठाई एवं वस्त्र वितरित किये साथ ही छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दिया. योगी के हाथों चॉकलेट पाकर बच्चे भी चहकते दिखे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज दीपावली का पावन पर्व है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के 14 वर्ष के वनवास के उपरांत अयोध्या धाम त्रेता युग में दीप मालाओं से जगमग हुआ था. हजारों वर्षों के बाद भी यह पर्व पूरे देश का एक उत्सव बन गया है. हर सनातनधर्मावलंबी बड़े विश्वास व श्रद्धा भाव के साथ इस कार्यक्रम के साथ जुड़ा हुआ है और इस बार की दीपावली तो विशेष है. 500 वर्षों के एक लंबे अंतराल के बाद प्रभु राम अपने स्वयं के धाम में विराजमान हुए हैं. प्रभु रामलाल अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होकर हम पर साक्षात अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं.

दलित बस्ती में दीपावली मिलन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कारसेवकपुरम पहुंचे. यहां उन्होंने अयोध्या के संतों के साथ मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने दीपोत्सव आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं. कारसेवकपुरम में संतों से मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव अयोध्या की पहचान बन गया है, दीपोत्सव से देशवासियों को दुनिया में सम्मान मिलता है. आरएसएस के नेतृत्व और पूज्य संतों के आशीर्वाद से भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गये हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने महंत नृत्य गोपाल दास से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महराज से मुलाकात की. मणिराम दास छावनी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनका कुशलक्षेम जाना. सीएम ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की. इसके अलावा उन्होंने दिगंबर अखाड़ा में सुरेश दास महाराज से मुलाकात की. वहीं सीएम बड़ा भक्त माल गए, जहां उन्होंने किशोर दास जी महाराज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. यहां सीएम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान महंत अवधेश दास व अन्य संत भी मौजूद रहे. इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और संतजन उपस्थित रहे. अयोध्या का दो दिवसीय कार्यक्रम निपटाकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गोरखपुर के लिए रवाना हुए.

—————

/ पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now