कोकराझार (असम), 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी), बंगाली युवा छात्र फेडरेशन (बीयूएसएफ) से शुभम चक्रवर्ती द्वारा पद त्याग करने के पश्चात उन्होंने बीती देर शाम औपचारिक रूप से आल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन (आबीयूएसएफ) में शामिल हो गए।
इस अवसर पर आल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन ने बीते कल देर शाम एक सभा का आयोजन किया। उक्त सभा की अध्यक्षता फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष महानंद सरकार ने की।
सभा में शुभम चक्रवर्ती का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें संगठन में शामिल किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष महानंद सरकार के साथ फेडरेशन के बीटीआर जोनल समिति के अध्यक्ष राजीव सरकार, संगठन सचिव चंदन मंडल सहित कोकराझार जिला और फकीराग्राम क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यगण भी उपस्थित थे।
आल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन में शामिल होकर शुभम चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले 13 वर्षों से वे बीटीसी बंगाली युवा छात्र फेडरेशन के कोकराझार शाखा समिति के अध्यक्ष, मुख्य सलाहकार एवं कोकराझार जिला समिति के प्रचार सचिव के रूप में कार्यरत थे, लेकिन संगठन के कुछ व्यक्तियों की वजह से उन्होंने बीटीसी बंगाली युवा छात्र फेडरेशन को त्यागने का निर्णय लिया।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
Delhi News: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक ही घर से 4 शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस
सिरसा ने की राजौरी गार्डन क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत
जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी जारी, तापमान लगातार तोड़ रहा दशकों पुराने रिकॉर्ड
भगवान शिव के आशीर्वाद से सभी भक्त सुरक्षित हैं-उपराज्यपाल
एसवाईएल पर हरियाणा की बैठक से पहले पंजाब ने बुलाई कैबिनेट बैठक