बागपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बड़ाैत काेतवाली क्षेत्र में शनिवार काे एक चिकित्सक की लाश पड़ी मिली हैं। घटना स्थल पर एसपी सूरज कुमार राय ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किया है। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर पुलिस रिपाेर्ट के आने के इंतजार में है।
एसपी ने बताया कि बड़ाैत कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि कोताना रोड पर बिजलीघर के पास एक शव पड़ा हुआ है। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान बड़ाैत निवासी डॉक्टर परवेज के रूप में हुई है। वे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में कार्यरत हैं। घटनास्थल से पुलिस को सिरिंज, निडिल और डॉक्टर के हाथ पर कैनुला मिला है। देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद शव को घटना स्थल पर फेंका गया है।
एसपी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के शरीर पर अभी चाेट के कोई निशान दिखाई नही दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा, ऐसा प्रतीत होता है कि शव को घटना स्थल पर लाकर डाला गया है। घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। फोरेंसिक टीम अपने स्तर पर काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्ट देखˈ कर रह जाओगे दंग
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसेˈ और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यानˈ वरना लग जाएगा चूना
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिनˈ क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
पाकिस्तान के पास 4 तो भारत के पास कितने मैच? जानें एशिया कप से पहले कौन सी टीम कितने टी20 खेलेगी