मीरजापुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र के पेटेंगरा चौराहा स्थित समाज कल्याण विभाग के वृद्धा आश्रम में बुधवार की शाम जमकर हंगामा हो गया. आश्रम में नवमी तिथि पर एक संस्था द्वारा वृद्ध महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया था, लेकिन साड़ियों के बंटवारे को लेकर आश्रम के कर्मचारी आपस में उलझ पड़े. विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. एक पक्ष ने मारपीट की लिखित तहरीर कोतवाली में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच कर कार्रवाई की.
कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि साड़ी बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के कुल छह कर्मचारियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर जेल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
16 चक्का ट्रक से 96 लाख रुपये कीमत के डोडा चूरा और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
शारदीय नवरात्र का समापन, पूरे नौ दिन देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
दशहरा पर शिवसेना की दो बड़ी रैलियाँ: राजनीतिक माहौल में शक्ति प्रदर्शन
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को