पूर्वी सिंहभूम, 2 मई . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपित ने खुद के फंसने के डर से खुदकुशी कर ली.
जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति ने सो रही अपनी पत्नी पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी उर्मिला गोप (40) को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हमले के समय घर में आरोपित शिवचरण गोप (45) अकेला था. शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने घर की स्थिति संदिग्ध पाई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. कोवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शिवचरण ने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद उर्मिला गोप के बेटे, बेटी और बड़ी बेटी के दामाद ने मिलकर उसे रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शिवचरण का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के पीछे के कारणों की छानबीन कर रही है.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
बिजनेस: सेंसेक्स इंट्राडे में 81,000 के पार, निफ्टी 24,350 के करीब बंद
राजस्थान के राज्यपाल बागड़े का वार! पंडित नेहरू की नीति और अंग्रेजों की करतूत का परिणाम POK, देश को हुआ नुकसान
पूर्व तेज गेंदबाज S Sreesanth पर फिर से लगा बैन, अब ये है कारण
बिजनेस: कुल बैंक ऋण में 11% की वृद्धि की तुलना में स्वर्ण ऋण का आकार 101% बढ़ा
जब पिता की मौत हुई तो अनुपम खेर ने मनाया था जश्न, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह 〥