वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मेदानीपुर निवासी आभूषण कारीगर सुमंत सामंत उर्फ बिट्टू (35) के वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में मौत मामले में शुक्रवार को पुलिस टीम ने सूदखोर संतोष सेठ सहित परिवारजन के कुल चार लोगों को सूद के रुपए के लिए प्रताड़ना देने, मारपीट, लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि सूद पर धन लेने के बाद सुमंत ने रुपए चुकाए, लेकिन सूदखोर परिवार उससे और भी रुपए की मांग करता रहा। सोराकुआं इलाके में किराए के मकान में रहने वाले सुमंत के साथ संतोष सेठ और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई थी। सुमंत की मां की तहरीर पर मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल की गई। चारों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से 813.09 ग्राम सोना और 1270 ग्राम चांदी बरामद हुई है। साथ ही एक लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद, 4.5 किलो सिक्के, 2 तांबे के तार, एक पीली कलाई घड़ी, सात डायरी, शंख पोला बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
एक माह तक करें इन तीन चीज़ोˈ का सेवन, शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
भाग्यशाली माने जाते हैं दांतों के बीचˈ गैप वाले लोग, ये 8 खूबियां उन्हें बनाती हैं सब से ख़ास
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों की फायरिंग, गिरफ्तार हरियाणा के छोरे कौन?
बिना डाई के काले हो जाएंगे सफेदˈ बाल, बस किचन में रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल
आज शनिदेव की कृपा से इन 5 राशियों को नौकरी और कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता, जाने किसे होगा अचानक बड़ा धनलाभ ?