-पटना का बाइपास मुहल्ला हुआ जलमग्न
पटना , 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में बीते दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से छपरा, रोहतास, सीवान और गोपालगंज में आज जनजीवन प्रभावित है. जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है. एहतियातन स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है.
Biharके तमाम जिलों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. सड़के पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है. राजधानी पटना का बाइपास मुहल्ला जलमग्न हो गया हैं. बारिश ने Biharवासियों का जीना मुहाल कर रखा है. रोहतास में तो मूसलाधार बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया है. कई इलाके पानी से लबालब भरे हुए हैं. रोहतास के पहाड़ी इलाके से निकले बारिश के पानी ने आसपास के कई गांवों को जलमग्न कर दिया है. ऐसे में एसडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू करने में भी जुटी है. Superintendent of Police (एसपी) अतुलेश झा ने भी Saturday को स्थिति का जायजा लिया है.
रोहतास में मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर भी पानी चढ़ गया है. ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के सासाराम, करवंदिया और डेहरी के आसपास रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो गया है. रोहतास के वार्ड नंबर 28 के प्रतापगढ़ मोहल्ला में 20 कच्चे मकान गिर गए हैं. लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई हैं. इधर डेहरी अनुमंडल प्रशासन ने सोन नदी के तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया है.
सारण में मूसलाधार बारिश को देखते हुये सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर की बिजली काट दी गई है. छपरा के जिलाधिकारी (डीएम) ने Saturday को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है. बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है.
सीवान में भी बीती रात से ही जारी मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. विशेष रूप से इस बरसात के कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों/विद्यालयों में जलजमाव के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर गिया गया है. सीवान के डीएम ने आदेश जारी करते हुए सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में वर्ग 01 से 12 (नर्सरी, प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र सहित) तक की कक्षाओं को आज दिनांक 04.10.2025 से बंद करने की घोषणा की है.
पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय, मोतिहारी में पिछले 10 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. हरसिद्धि प्रखंड के गायघाट, बारमसवा, मुरारपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया है.
राजधानी पटना में बीती रात से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. बायपास से सटे मोहल्लों में पानी भर गया है. बुडको और नगर निगम के कर्मी पानी की निकासी के लिए अभियान चला रहे हैं. फिलहाल लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गोपालगंज जिले में भी भारी बारिश का कहर दिखने लगा है. गली-मुहल्ले और मुख्य मार्गों पर जलजमाव हो गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के किनारे बड़ा पिपल का पेड़ गिर गया है. सर्विस लेन पानी से लबालब भर गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया है.
कहां कितनी हुई बारिश ?
बीते 24 घंटे के दौरान सिवान के महाराजगंज में सबसे अधिक 324.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भोजपुर के जगदीशपुर में 290.4 मिमी, रोहतास के करगहर में सबसे कम 160.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी चंपारण के केसरिया में 250.4 और कल्याणपुर में 248.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए लोगों से अपील की है कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में ऊंचे स्थानों पर जाएं, बिजली के खुले तारों से दूर रहें, खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों के पास खड़े ना हों.
मौसम विभाग का अलर्ट
पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, शिवहर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सिवान और सारण में रेड अलर्ट है, जबकि छपरा में ब्लैक अलर्ट की चेतावनी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने राहुल द्रविड़ की बराबरी की, सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही उनके आगे
घर बैठे मीशो से कमाई का राज, बिना पैसे लगाए शुरू करें बिजनेस, 35 हज़ार कमाएं!
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने कुनिका को लताड़ा, अमल मलिक उठ खड़े हुए, मृदुल तिवारी फफककर रोए तो परवरिश पर बोले
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल` गई दुल्हनें सुहागरात में हुआ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
इन दिनों कौन है हेल्थ का सबसे बड़ा दुश्मन, कार्डियक अरेस्ट या डायबिटीज, डॉक्टर ने किया खुलासा