Next Story
Newszop

जींद में लूट की योजना बनाते तीन काबू

Send Push

जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जींद-रोहतक रोड पर गुसाई खेड़ा बस अड्डा के निकट सीआईए स्टाफ टीम ने लूट की योजना बनाते अवैध असलहा सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव शामदो निवासी राजेश उर्फ राजा, गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला, गांव डूमरखां निवासी सोनू के रूप में हुई है। तीनों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।

मंगलवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज उपनिरीक्षक आशीष ने बताया कि पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव अनूपगढ़ मौजूद थी। मुख्य सिपाही जितेंद्र को सूचना मिली कि एक गाडी क्रेटा जो बिना नंबर प्लेट की है, जिसमे तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं और उनके पास अवैध असलहा हैं और वो किसी बड़ी अपराधिक वारदात या कोई लूट, डकैती को अंजाम दे सकते हैं।

क्रेटा गाड़ी जब जींद-रोहतक रोड पर गुसाई खेड़ा बस अड्डा पर खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की क्रेटा गाड़ी से तीनों आरोपितों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन अवैध पिस्तौल 32 बोर, नौ जिंदा रौंद 32 बोर व एक पिस्तौल 30 बोर, चार जिंदा रौंद 30 बोर बरामद किए हैं। तीनों आरोपित असलहा का लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहे। जुलाना थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ अवैध असलहा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now