झज्जर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला में कलोई-दादरी तोय रोड पर Saturday सुबह यात्रियों से भरी एक बस और एक ट्रक में टक्कर हो गई. दुर्घटना में 40 से अधिक लोग घायल हो गए. ट्रक का चालक भी हादसे में घायल हुआ है. सभी घायलों को सिविल अस्पताल झज्जर में भर्ती करवाया गया है. प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि यह हादसा ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ.
दादरी तोय के निकट यह हादसा होते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को और सरकारी एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी. पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारियों और ग्रामीणों ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को झज्जर अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल होने वालों में ट्रक चालक भी शामिल है. शुरुआती पूछताछ और जांच से पता लगा है कि यह दुर्घटना ट्रक चालक को नींद आने के कारण हुई. झज्जर शहर के सिलानी गेट से चली यह बस बहुराष्ट्रीय कंपनी पैनासोनिक में काम करने वाले करीब 50 कर्मचारियों को लेकर कंपनी की दादरी तोय औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी जा रही थी. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि झज्जर की तरफ से आई यह बस फरुखनगर की तरफ जा रही थी. इसी बीच सामने से अनियंत्रित होते हुए एक ट्रक रोड डिवाइडर पर करता हुआ बस के सामने आया और बस में सीधी टक्कर लगी. जिससे बस तुरंत पलट गई. बस में फंसे यात्री जाेर-जाेर से चिल्लाने लगे. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे वाले शीशे टूट गए और कई यात्री इसमें से बाहर आ गिरे.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
रोहित को हटाना और गिल को वनडे का कप्तानी देना सही, पूर्व विश्व चैंपियन ने चयनकर्ताओं को किया सपोर्ट
शारीरिक संबंध से इनकार पर सनकी ने महिला को जिंदा जलाया, हालत नाजुक!
शादी के बाद शौच करने गया दूल्हा,` उतने में गायब हो गई दुल्हन, पुलिस ने की जांच तो उड़ गए होश
ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कितना हुआ नुकसान? कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने किया सवाल
चेन्नई में जुटेंगे 32 देशों के विशेषज्ञ, समुद्री तेल रिसाव आपदा से निपटने का होगा अभ्यास