Next Story
Newszop

खेलो इंडिया के तहत दो माह में बनेगा मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम, एक साथ खेले जा सकेंगे चार गेम्स

Send Push

चित्तौड़गढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकार खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास कर रही है। नए खिलाड़ी तैयार होकर देश-विदेश में अपना नाम रोशन करें, इसके लिए सरकार कई सुविधाएं भी मुहैया करवा रही है। इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ में भी केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। यहां 4:50 करोड रुपये की लागत से बना रहे इस इंडोर स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है। यह स्टेडियम दो माह के भीतर पूरा तैयार होकर खिलाड़ियों को समर्पित होगा। चित्तौड़गढ़ में खेल के विकास में एक नए अध्याय की शुरुआत के साथ ही यहां जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं भी शुरू हो सकेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तत्कालीन युवा मामलात एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया योजना के तहत इस मल्टी परपज इंडोर स्टेडियम की आधारशिला रखी थी। हालांकि इस स्टेडियम के निर्माण की एक वर्ष समय सीमा रखी गई थी लेकिन तकनीकी कारणों से इसका कार्य धीमा चलता रहा। यहां कुल 2100 वर्ग फीट में बन रहे इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

सर्व सुविधा युक्त होगा इंडोर स्टेडियम

इंडोर स्टेडियम में 2100 वर्ग फीट पर निर्माण किया गया है। इसमें खेल के लिए 144 गुणा 82 फीट की जगह है, जहां पर एक साथ चार खेल खेले जा सकते हैं। इंडोर स्टेडियम में लाइट और पंखे भी लगाए गए हैं, साथ ही बिल्डिंग परिसर में महिला- पुरुष खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा भी दी गई है। खेलों के साथ दर्शकों के बैठने की सुविधा मुहैया कराई गई है। खेलो इंडिया के तहत बन रहे इस इंडोर स्टेडियम में निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक किया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम में लगने वाले उपकरण भी उच्च गुणवत्ता वाले हैं। स्टेडियम का कार्य अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसीको) जयपुर के अभियंता हिमांशु शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है, जो प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नवनिर्मित स्टेडियम में सुपरवाइजर जगमोहन चौधरी की देखरेख में अंतिम चरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

इंडोर स्टेडियम में होगी पीयू फ्लोरिंग

मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है। स्टेडियम में महज फ्लोरिंग का कार्य शेष है। यहां पर पीयू फ्लोरिंग का कार्य कराया जाना है। पीयू फ्लोरिंग का मटेरियल दुबई से मंगाया गया है। यहां 75 लाख की लागत से लगने वाली 12 एमएम की फ्लोरिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता वाली है। इस फ्लोरिंग से खिलाड़ियों के पैर और घुटने चोटिल नहीं होंगे।

जेइएन हिमांशु शर्मा ने बताया क‍ि इनडोर स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है। स्टेडियम में पीयू फ्लोरिंग का कार्य करना शेष है। पीयू फ्लोरिंग का मटेरियल दुबई से मंगाया गया है। स्टेडियम में कुछ छोटी तकनीकी खामी है उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी राम रतन गुर्जर के अनुसार इंदौर स्टेडियम का कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। कार्य पूर्ण होने के साथ ही यहां खेल गतिविधियां शुरू हो जाएगी। वर्तमान में खेल कार्यालय के अधीन विभिन्न खेलों के जो कोच लगे हैं उन्हें भी खिलाड़ियों को तराशने का मौका मिलेगा। खेलो इंडिया के तहत वर्तमान में बास्केटबॉल में 30 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्टेडियम बनने के बाद खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now