Next Story
Newszop

सपा विधायकों ने चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के समक्ष दिया धरना

Send Push

लखनऊ, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार विजन डॉक्यूमेंट 2027 पर 24 घण्टे के लिए विस्तृत चर्चा शुरू करने जा रही है। उससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बुधवार को विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। सपा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में किया वादा पूरा नहीं किया है। इसलिए हमारी पार्टी इस सरकार का विरोध करती है। पहले वादा पूरा करे, फिर विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करें।

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार यूपी विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को 24 घण्टे के लिए विशेष चर्चा कर रही है। इसमें 1950 से 2025 तक उत्तर प्रदेश के विकास की यात्रा पर चर्चा की जाएगी। साथ ही 2047 में उत्तर प्रदेश कैसा होगा, विजन तैयार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now