दो से चार नवम्बर तक शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में होंगे विविध कार्यक्रम
कोरबा/जांजगीर-चांपा 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 02 से 04 नवम्बर 2025 तक 03 दिवसीय कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा होंगे.
कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े होंगे. विशिष्ट अतिथि विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह, पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल, नगर पालिका परिषद चांपा अध्यक्ष प्रदीप नामदेव होंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा
राज्योत्सव के अवसर पर जिले में 02 से 04 नवम्बर तक सायं 4 बजे से 6 बजे तक शालेय छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति, सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ ही 02 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ी लोक गायक देवेश शर्मा (जय अम्बे जागरण ग्रुप) की प्रस्तुति, 03 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील सोनी की प्रस्तुति, 4 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 09 Bollywood बैंड बिलासपुर की प्रस्तुति एवं रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ी कलामंच लोकरंग अर्जुन्दा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like

देव दिवाली पर्व पर उज्जैन को मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट के विस्तार के लिए साइन हुआ एमओयू

लापता किशोरियों की तलाश में उत्तराखण्ड और हिमाचल रवाना हुई पुलिस टीमें

बिहार: पूर्व विधायक और मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में कार्रवाई

सांस्कृतिक गौरव और विकास की भावना को एक साथ जोड़ता है बदलापुर महाेत्सव : ए के शर्मा

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में व्यवस्था को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन




