भोपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र के बड़वानी जिले के राजपुर नगर में शनिवार तड़के भारी बारिश हुई। इस कारण नगर के समीप बह रही रूपा नदी में अचानक बाढ़ आ गई और बाढ़ का पानी नगर के कुछ क्षेत्रों में घुसने पर 20 ट्रांसफार्मरों से सुरक्षात्मक कारणों से बिजली प्रदाय बंद करना पड़ा। इन ट्रांसफार्मरों के नीचे जमीन पर 1 से 3 फीट तक पानी आ गया था। विद्युत कंपनी ने कड़ी मशक्कत के बाद मात्र तीन घंटे में नगर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सेंधवा कार्यपालन यंत्री एसआर खरते ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे से बाढ़ की स्थिति बनने लगी और अगले दो घंटे में ज्यादा पानी जमा होने पर बिजली आपूर्ति बंद करना पड़ी। इसके आधे घंटे बाद टीमें गठित कर बिजली आपूर्ति जल्द सामान्य करने के प्रयास प्रारंभ कर दिए गए। बिजली कर्मचारियों से पानी की तेजी से निकासी की व्यवस्था कराने के अलावा उच्च दाब लाइन, निम्न दाब लाइन और ट्रांसफार्मरों की सुरक्षात्मक ढंग से चेकिंग व बाढ़ के बाद के जरूरी सुरक्षात्मक मैंटेनेंस कार्य किये गए। इसके बाद सुबह 9 से 11 बजे के बीच क्रमबद्ध रूप से राजपुर नगरीय क्षेत्र की बिजली शत प्रतिशत चालू कर दी गई। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बाढ़ के बावजूद कर्मचारियों ने 5 ट्रांसफार्मरों पर जरूरी कार्य किए। औसत रूप से 12-15 घंटे में होने वाला यह कार्य मात्र 3 से 5 घंटों में पूरा कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने राजपुर क्षेत्र के बिजली कर्मचारियों की इस त्वरित सेवा की प्रशंसा की और अन्य कार्मिकों से इसी तरह के कार्य का आहवान किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Bihar : मुजफ्फरपुर मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, मृत वोटर फिर हुए जीवित
ये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मचˈ लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर भी तयˈ हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
Cinema Ka Flashback: जब एक महिला ने खुद को बताया राजेश खन्ना की 'सीक्रेट' पत्नी, 'आशीर्वाद' बंगले में शादी का किया था सनसनीखेज दावा
जनधन अकाउंट की री-केवाईसी करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी? 30 सितंबर आखिरी तारीख, RBI का है फैसला