नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर, 2025 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में होगी। इस बैठक में जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब पर लाने के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक तीन और 4 सितंबर, 2025 को बैठक होगी। बैठक के दोनों दिन के सत्र सुबह 11 बजे शुरू होंगे। जीएसटी परिषद की विचार-विमर्श से एक दिन पहले, 2 सितंबर को नई दिल्ली में ही अधिकारियों की एक बैठक होगी।
हालांकि इस बैठक की विस्तृत एजेंडा और आयोजन स्थल की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दशहरा-दिवाली त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले जीएसटी की दरों में कटौती लागू हो जाए, जिससे त्योहारों में उपभोक्ताओं और व्यवसायों को संभावित राहत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाला भारत की सर्वोच्च निकाय जीएसटी परिषद ही है। इस वर्ष दिवाली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
कोकिलाबेन अंबानी की अचानक बिगड़ी तबियत, एयरलिफ्ट कर मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में कराया गया भर्ती
व्यापारी की पूर्व पार्टनर ने चाकू मारकर की हत्या
पति ने की मौत की 'भविष्यवाणी', पत्नी ने सच कर दिखाया, साड़ी के पल्लू से घोंट दिया गला, पिता बोले- पता होता तो…
बेटों ने दवा तक न दी, बुज़ुर्ग नहर में कूदा, पति को बचाने 72 साल की पत्नी ने लगाई नहर में छलांग, नहीं बचा सकी
WhatsApp का नया Ask Meta AI फीचर, कैसे करेगा काम?