जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय प्रान्त बैठक शनिवार को बावा कैलख देव मंदिर, ठठर बनतालाब में विधिवत रूप से आरम्भ हुई। बैठक में प्रान्त के लगभग सभी जिलों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। बैठक का उद्घाटन उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने किया। उन्होंने परिषद की संगठनात्मक शक्ति, भविष्य की चुनौतियों और सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से समर्पण भाव से काम करने का आह्वान किया।
बैठक में प्रान्त की वर्तमान परिस्थितियों और संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। रविवार को बैठक का समापन केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष शक्ति दत्त शर्मा, महामंत्री अभिषेक गुप्ता, सहमंत्री करण सिंह, स्वर्ण सिंह, डॉ. सोनी संबयाल, सुषमा शर्मा और आरती मैंगी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास