-अरेराज महंथ रविशंकर गिरी व समाजसेवी सुभाष सिंह ने फीता काट कर की भंडारे की शुरूआत
पूर्वी चंपारण,02 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के पताही प्रखंड के देवापुर संगम घाट पर कांवरियो की सेवा के लिए मंगलवार को पांच दिवसीय विशाल भंडारा का विधिवत शुभारंभ किया गया,
जिसका उद्घाटन महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज व समाजसेवी सुभाष सिंह ने फीता काटकर किया।भंडारे की शुरुआत धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है,कि इस भंडारे में देवापुर से जलबोझी कर अरेराज सोमेश्वरनाथ जाने वाले कांवरियो के लिए नि:शुल्क शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, पापड़, तिलोरी, मरचा, शरबत, फल-फूल इत्यादि शामिल हैं। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेडिकल टीम भी तैनात की गई है।इस भंडारा का आयोजन समाजसेवी सुभाष सिंह के द्वारा कराया जा रहा है।भंडारे के उद्घाटन के अवसर पर सिकरहना डीएसपी कुमार चंदन, एसडीओ कृतिका मिश्रा,बीडीओ सम्राट जीत, सीओ नाजनी अकरम, पताही प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, रजनीकांत गिरी, लाल बाबू सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मौके पर आयोजक सुभाष सिंह ने बताया कि यह
भंडारा अगले 5 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा,जहां सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन एवं सेवा प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Amazon Mobile Deals : 2025 की बेस्ट मोबाइल डील्स, अमेजन पर पाएं सस्ते फोन
'अपशब्द कहना उचित नहीं, न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है', तेजस्वी का भाजपा पर पलटवार
पिछले 3 साल से कान में एयरफोन लगाना न सीख पाए पाक पीएम
अमित शाह का भतीजा हूं, सरकारी ठेका दिला दूंगा... गृहमंत्री का रिश्तेदार बताकर ठगे करोड़ों रुपये, नहीं मिली जमानत
कार लवर्स के दिलों पर राज करती हैं पेट्रोल गाड़ियां, जानें डीजल और सीएनजी के साथ हाइब्रिड कारों के हाल