रामगढ़, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में रामगढ़ के मेन रोड स्थित जिनालय में आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज परम विदुषी शिष्याओं द्वारा 8 दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल एवं विधान विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन अत्यंत भक्तिमय माहौल मनाया जा रहा है.
विधान के पांचवें दिन sunday को सम्पदा दीदी और अनीता दीदी के द्वारा प्रातः काल से ही धार्मिक क्रियाएं आयोजित की गई. दैनिक अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात दोनों दीदीयों ने विधान के पांचवें दिन विधि पूर्वक पूजन तथा अर्घ समर्पण कराया गया. विधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सम्पदा दीदी ने कहा कि कार्तिक मास में आयोजित होने वाला ये विधान अत्यंत फलदायी होता है, पूर्व में मैना सुंदरी ने यह विधान आयोजित कर अपने पति श्रीपाल के सभी कष्टों का निवारण किया था.
इस कारण इस विधान में शामिल होने वाला श्रद्धालु सभी रोग, शोक एवं कष्टों से मुक्त हो जाता है. विधान के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल एवं सचिव योगेश सेठी ने संयुक्त रूप से बताया कि संपदा दीदी का ससंघ प्रवास रामगढ़ के जैन धर्मावलंबियों के लिए सौभाग्य का अवसर है.
दीदी के सानिध्य में आयोजित ये विश्व शांति महायज्ञ हम भक्तो के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि प्रदान करने वाला है. बताया कि दीदी के सानिध्य में आने वाले दिनों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मैना सुन्दरी एवं श्रीपाल के चरित्र पर प्रकाश डालने वाली नाटिका के मंचन के लिए समाज की महिला समूह जोर शोर से तैयारियां कर रही है. कार्यक्रम के सुचारु रूप से आयोजित होने के लिए अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी कार्यकरिणी सदस्यों एवं महिलाओं को अपनी अपनी तरफ़ से शुभकामनाएं प्रदान की. Monday को विधान का छठा दिवस है. उपरोक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्रवण जैन ने दी.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

Bihar Elections 2025: पीएम मोदी ने कहा बिहार के युवाओं को बिहार में ही काम मिले, पूरा करेंगे संकल्प

विश्व चैंपियन टीम इंडिया को भेंट में मिलेगा चांदी का बैट और स्टंप्स

CS के हाथ पकड़कर चेहरे पर 'पोत दी कालिख', शिवसेना नेता ने खुद वीडियो बनवाया, किया वायरल और थाने जाकर किया सरेंडर

अजबˈ प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज, फिर चमकी किस्मत﹒

भारत के एल्युमिनियम उद्योग के लिए 15% कस्टम ड्यूटी की मांग




