भोपाल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर नगरपालिका शिवपुरी के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने शनिवार को बताया कि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक जांच में शिकायत को सही पाया गया।
कोतवाली पुलिस ने गत दिवस पटवारी रवि प्रकाश लोधी की शिकायत पर नगरपालिका के उपयंत्री जितेंद्र परिहार, सहायक यंत्री सतीश निगम और ठेकेदार अर्पित शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एडीएम शिवपुरी और नगरपालिका सीएमओ की टीमों से भौतिक सत्यापन कराया गया। टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 01, 07, 17, 31, 36 व 39 में जाकर जांच की तो यह पाया गया कि 16 लाख 13 हजार 906 रुपए का गिट्टी-डस्ट मटेरियल कम पाया गया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि ठेकेदार द्वारा यह मटेरियल नहीं डलवाया गया। उपयंत्री जितेंद्र परिहार और सहायक यंत्री सतीश निगम की मिलीभगत से बिना काम का भुगतान ले लिया गया। इस पर शासन ने गंभीरता से निर्णय लेते हुए कार्रवाई की।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार: भाई ने भाई को मारी गोली, छत पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, ड्रोन कैमरे के मदद से पुलिस की गिरफ्तारी
बेशर्म ही नहीं, खेल भावना भी भूल गए थे अंग्रेज कप्तान, जब होश आया तो यूं रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाने दौड़ पड़े
बिहार वोटर लिस्ट: 7.24 करोड़ वोटरों ने जमा किया फॉर्म, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने में जुटा आयोग
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
MP में फिर इंजीनियरिंग की मिसाल! बिना खंभे हटाए बना दी सड़क, बीचे में छोड़े पोल से रोज हो रहे हादसे, प्रशासन मौन