दुमका, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंगीभूत संताल परगना महाविद्यालय का धूमधाम से मंगलवार को 71 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी और महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं विधायक प्रदीप यादव शिरकत किया। एसपी कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में वक्ताओं ने कॉलेज संस्थापक प्रथम सांसद लाल बाबा हेम्ब्रम को श्रद्धांजलि देते हुए स्थापना के उद्देश्य संताल परगना प्रमंडल जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा का अलख जगाना बताया।
वक्ताओं ने एसपी कॉलेज के गरिमा को बताते हुए शिक्षकों से इसको बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज स्थापक स्व लाल बाबा हेम्ब्रम के परिजनों को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार