-अजमेर में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
-विधानसभा अध्यक्ष व जिला प्रशासन मौके पर, राहत व बचाव कार्य जारी
अजमेर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजमेर में बीते 48 घंटों से जारी मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। आनासागर, वरुण सागर, पुष्कर सरोवर सहित शहर के प्रमुख जलाशयों की भराव सीमा पार होने से ओवरफ्लो पानी सड़कों और बस्तियों में घुस गया है। निचली कॉलोनियों और पॉश रिहायशी इलाकों तक में जलभराव के चलते हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं।
एनडीआरएफ और स्वयंसेवकों की टीमों ने सागर विहार, वैशालीनगर, और अन्य जलमग्न इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। नावों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों और रस्सियों की मदद से राहत पहुंचाई जा रही है।
झीलें उफान पर, सड़कें बनी दरिया
झीलों से ओवरफ्लो होकर निकला पानी मुख्य सड़कों पर दरिया की तरह बह रहा है। वरुण सागर पर करीब दो फीट की चादर चल रही है, जिससे बाड़ी नदी भी उफान पर है। आनासागर झील के पानी ने सड़कों से होते हुए कॉलोनियों के भीतर प्रवेश कर लिया। जल निकासी की वर्षों पुरानी समस्या एक बार फिर उजागर हो गई है।
प्रशासन अलर्ट, स्कूलों में छुट्टियाँ बढ़ाई गईं
जिला प्रशासन और पुलिस ने जलभराव वाले मार्गों पर अवरोधक लगाकर यातायात डायवर्ट किया है। एहतियातन शहर की स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जलदाय विभाग के कर्मचारी मोटर पंपों और राहत संसाधनों के साथ गश्त कर रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है।
जनप्रतिनिधि मौके पर, जनता में रोष
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ग्राउंड जीरो से स्थिति का जायजा लिया। जिला कलेक्टर लोक बंधु, एडीएम ज्योति ककवानी, नगर निगम के देशल दान सहित अन्य अधिकारी भी सक्रिय रूप से प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं। स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राहत सामग्री के वितरण में जुटे हैं।
सवालों के घेरे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
भारी बारिश के बाद हुए हालातों ने अजमेर की ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था चरमरा गई है। नागरिकों का आरोप है कि योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते शहर हर वर्ष ऐसे संकट झेलने को मजबूर है।
मौसम विभाग की चेतावनी
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में और अधिक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। प्रशासन अलर्ट मोड में है, लेकिन नागरिकों में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
आज करोड़ों में है कमाई, लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी`
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष आज करेंगे नवीन विधायक विश्राम-गृह का भूमि-पूजन
शास्त्रीय ज्ञान के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी राहत! संस्कृत विद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ी आगे, जाने नई डेडलाइन
ये शख्स कभी बेचता था सब्जी, आज करोड़ों की कंपनी का है मालिक, भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी`
राजस्थान की सियासत में उबाल! कांग्रेस रैली के दौरान गूंजा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा, पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई