भाजपा सरकार की पारदर्शितापूर्ण नीतियों की बदौलत युवा बढ़ रहे आगे : आशा खेदड़
हिसार, 25 अप्रैल . हाल ही में यूपीएससी की ओर से घोषित नतीजों में
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ के छोटे भाई राहुल तंवर को 612वां रैंक मिला है.
इस समय राहुल चंडीगढ़ में आबकारी विभाग में निरीक्षक है.
राहुल तंवर की ये पांचवी नौकरी है. राहुल कई वर्षों से पढाई व दूसरी नौकरी
के मिलने के बावजूद यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और हाल ही में घोषित नतीजों में राहुल
को 612वां रैंक मिला है. राहुल की इस सफलता
पर गांव में खुशी का माहौल है. ग्रामीण उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ व उनके पति विनय सहित अनेक लोगों ने शुक्रवार काे इस चयन
पर राहुल को बधाई दी. आशा खेदड़ ने कहा कि राहुल के चयन से न केवल परिवार बल्कि जिलेभर
में खुशी का माहौल है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पारदर्शितापूर्ण नीतियों की
वजह से ही यह संभव हो पाया है कि एक आम गरीब परिवार का बच्चा आज यूपीएससी और अन्य बड़ी
नौकरियों में न केवल अपना भाग्य आजमा रहा है बल्कि उसे सफलता भी मिल रही है. उन्होंने
यूपीएससी में चयनित सभी युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
/ राजेश्वर
You may also like
पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! किसी का घर बम से उड़ा दिया गया, किसी का घर ध्वस्त कर दिया गया
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा अमेरिकी एयरफोर्स का स्पेशल प्लेन
नीरज उधवानी सहित 26 शहीद नागरिकों को श्रद्धाजंलि देगा जयपुर
ब्राह्मण के 21 संगठन एक साथ मनाएंगे भगवान परशुराम जन्मोत्सव
नहरबंदी के मद्देनजर एक दिन छोड़कर एक दिन होगी जल आपूर्ति