Top News
Next Story
Newszop

सुकमा: दो नक्सलियों को टिफिन बम एवं विस्फोटक सामाग्री के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Send Push

image

सुकमा, 27 सितंबर . जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नक्सलियों को टिफिन बम एवं विस्फोटक सामाग्री साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों नक्सली आरोपि‍त को न्यायालय के समक्ष पेश कर रव‍िवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

वहीं नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की उपस्थिति सूचना पर शनिवार को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध वस्तु लिये हुए सामसेट्टी के जाने वाले मार्ग में घूम रहे हैं. तस्दीक हेतु थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की सयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम कवासी हिड़मा पिता स्व. कवासी देवा (मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी अध्यक्ष) 21 वर्ष निवासी ग्राम बगड़ेगुड़ा, कननपारा थाना केरलापाल, जिला सुकमा एवं वंजाम देवा पिता वंजाम भीमा (मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी उपाध्यक्ष) 30 वर्ष निवासी ग्राम बगड़ेगुड़ा करकापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये. पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे में रखे थैलो के चेकिंग करने पर एक टिफिन बम वजनी 03 किग्रा, तीन बैटरी, दो डेटोनेटर एवं एक बंडल बिजली वायर बरामद किया गया. विस्टोटक सामग्री रखे जाने के संबंध गहन पुछताछ करने पर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में सुरक्षा बलों को नुकसाना पहुंचाने की नीयत से एवं मौके पाकर उक्त टिफिन बम को प्लांट करने के मंशा से रखना बताये. उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शनिवार को गिरफ्तार कर आज रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा.

—————

/ मोहन ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now