अगली ख़बर
Newszop

वेतन वृद्धि की मांग में विधायक का अनोखा प्रदर्शन, लगाया झाड़ू

Send Push

सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के सामने विधायक शंकर घोष ने झाड़ू लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक ने एसएमसी के अस्थाई सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की मांग में यह झाड़ू लगाया. Monday सुबह एसएमसी के मुख्य द्वार के सामने झाड़ू लेकर विधायक पहुंचे. विधायक शंकर घोष के साथ एसएमसी के विपक्षी नेता, भाजपा पार्षद और अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. इसके बाद सभी ने झाड़ू लगाया.

इस दौरान विधायक शंकर घोष ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी निभाने वाले अस्थायी सफाई कर्मचारियों के वेतन को लेकर निगम उदासीन है. वे लंबे समय से अपने उचित वेतन से वंचित हैं. विधायक में कहा कि हम उनके साथ है. यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें