Next Story
Newszop

भाजपा झूठे आरोप में कांग्रेस नेताओं को जेल भेज रही, एकजुट होकर करें विरोध : खरगे

Send Push

रायपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ली। उन्होंने नेताओं को एकजुट रहकर काम करने की सलाह दी। खरगे ने कहा कि भाजपा हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने की कोशिश कर रही है, उनके प्रयासों को सफल नहीं होने देना है। एकजुटता से इसका जमकर विरोध करें।

बैठक में ब्लॉकों के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस की संख्या बढ़ा सकती है। जनसंख्या और क्षेत्रफल के अनुसार ब्लॉक बढ़ाने की आवश्यकता पर पीएसी की बैठक में नेताओं ने अपनी बात रखी।

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में पांच एजेंडों को लेकर चर्चा हुई। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेसी नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेज रही है। बस्तर के खनिज संसाधनों और गरीब आदिवासियों के जल जंगल जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों के साथ अन्याय कर समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। युक्तियुक्तकारण के तहत 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद किया गया। इन सभी विषयों पर बैठक में चर्चा की गई। इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

—————-

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Loving Newspoint? Download the app now