अंबिकापुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर आज गुरुवार को न्यायालय में पेश किया है। आरोपित पर पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
दरअसल, पीड़िता ने 17 जुलाई 2025 को थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुंदन कुमार सिंह (28 वर्ष), निवासी पेटारी, थाना जमहोर नवीनगर, जिला औरंगाबाद (बिहार), ने उसे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। बाद में आरोपित ने शादी से इनकार कर गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर थाना में अपराध क्रमांक 403/25 के तहत धारा 69, 296, 115(2), 351(3) बीएनएस एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं 3(2)(v) और 3(1)(w-ii) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपित की तलाश कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित कुंदन कुमार सिंह ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक तेजश्वरी एवं आरक्षक प्रवीण खलखो की सक्रिय भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
ENG vs IND 2025: 'कुलदीप को सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने चाहिए थे' – सौरव गांगुली
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
आईएसबीटी में गंदगी देख सीएम रेखा गुप्ता को आया गुस्सा, कर्मचारियों से किया नए ऑफिस का वादा
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन, सेवाएं ठप