डेढ़ कराेड़ाें के फर्जी भुगतान मामले में 24 पोटाकेबिन अधीक्षक पद से हटाए गए
बीजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के 26 आरएमएसए पोटाकेबिन में भ्रष्टाचार के मामले में जिला प्रशासन ने 25 अगस्त काे आदेश जारी कर कार्रवाई करते हुए 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया है। सबसे ज्यादा भोपालपटनम ब्लॉक के 11 अधीक्षक पर हटाने की कार्रवाई की गई है । पोटाकेबिन के 24 अधीक्षकों को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अधीक्षक पद से हटाकर नये लोगों को कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। इस मामले में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये के बिना बिल सामान खरीद के कारण पहले ही में एक एपीओ पुरुषोत्तम चंद्रकार को निलंबित कर दिया है। एक और कर्मचारी पर प्रशासन कार्रवाई किये जाने की जानकारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि जिले के चारों ब्लॉक के पोर्टा केबिन अधीक्षक जिन्होंने भुगतान की कार्रवाई की उन्हें कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा पद से हटाया गया। कुछ दिन पहले ही हटाये गये अधीक्षकों ने कलेक्टर के सामने अपनी सफाई देते हुए बताया कि हमारी गलती नहीं है, हमें भुगतान करने कहा गया, उसी आधार पर भुगतान किया गया है । अधीक्षकों ने यह भी कहा कि इस लेन-देन में हमारा कोई स्वार्थ नहीं है। जबकि अधीक्षकों की दलील है कि पूर्व में भी इस तरह से किए गये भुगतान के चलते संबंधित फर्म को भुगतना कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चार विकासखंडों बीजापुर, भोपालपट्टनम, भैरमगढ़ और उसूर में बनाए गए 26 पोटा केबिनों में लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक का भुगतान बिना किसी भंडार क्रय नियम या टेंडर प्रक्रिया का पालन किए बिना ही कर दिया गया। एसडीएम स्तर पर हुई शुरुआती जांच में बीजापुर और भोपालपट्टनम अनुभाग के 11 पोटा केबिनों में फर्जी भुगतान के दस्तावेजी प्रमाण सामने आए। इसके बाद कलेक्टर ने भैरमगढ़ और उसूर ब्लॉकों की भी जांच करवाई, जहां भुगतान प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों ब्लॉकों के 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर नए अधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही अब इन अधीक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। प्रशासन की शुरुआती कार्रवाई में दो कर्मचारियों पर पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं`
खड़ी गाड़ी में गाने चलाने पर चालान कट सकता है या नहीं? जान ले नए ट्रैफिक नियम`
राशिफल : 28 अगस्त 2025 — जानें सभी राशियों का भाग्य और शुभांक
पीएम विश्वकर्मा योजना: पाएं 15,000 रुपये तक का लाभ, जानें आवेदन की प्रक्रिया
Asus VivoBook S14 और VivoBook 14 AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स