हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । झबरेड़ा क्षेत्र में रविवार की शाम एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए बाइक सवार को अस्पताल लाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। हरिद्वार के रावली महदूद का निवासी दुकानदार बिजेंद्र रविवार को किसी काम से बाइक पर सवार होकर देवबंद जा रहा था। जब वह शाम के समय झबरेड़ा थाना क्षेत्र स्थित लखनौता चौक के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। घायल को लोगों ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। दुर्घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
नीतीश ने बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की
महाराष्ट्र के पुणे में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा
नीता अंबानी केˈ पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की
जींद: भाजपा नेता के बेटे का हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद काबू