सोनीपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा प्रदेश
सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब शुक्रवार देर शाम सोनीपत पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व
सांसद रमेश कौशिक के आवास पर आयाेजित बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यह
भेंट राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बिप्लब देब ने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी की नीतियों से देश और प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि
केंद्र की योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंच रहा है और हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य,
सड़क और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
संगठन की मजबूती के लिए सभी
कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा। बिप्लब देब ने विश्वास
जताया कि आने वाले समय में हरियाणा भाजपा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी और संगठन की ताकत
से प्रदेश में विकास और राजनीतिक स्थिरता दोनों को मजबूती मिलेगी। पूर्व सांसद रमेश कौशिक से उनकी मुलाकात को कार्यकर्ताओं ने
उत्साहजनक बताया।
बैठक में भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, शशिकांत कौशिक, निगम
पार्षद पुनीत राई, पूर्व पार्षद सुरेंद्र मोहन शर्मा और प्रकाश त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता
मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Ambikapur News: मरीज को चढ़ा था ऑक्सीजन, सिलेंडर खींचकर स्ट्रेचर से पार कराई सड़क, मददगार नर्स को भी मिला नोटिस
प्रमुख सचिव राजस्व उप्र बतायें, उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया
एडीसी में एसोसिएट प्रोफेसर कामर्स के चयन पर लगी रोक हटी, याचिका खारिज
दिल्ली विधानसभा 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के लिए तैयार : विजेंद्र गुप्ता
अज़रबैजान से रामगढ़ लाए गए कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को भेजा गया जेल