श्रीनगर, 6 मई . पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई दिनों तक बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई है जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को इस बात पर चिंता जताई कि नए सुरक्षा उपायों के कारण निर्दाेष स्थानीय लोग प्रभावित न हों.
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं लेकिन यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि इससे जम्मू-कश्मीर के निर्दाेष लोग प्रभावित न हों.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हम सभी यहाँ की स्थिति को समझते हैं हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते या इसके अस्तित्व से इनकार नहीं कर सकते लेकिन हमें इस पर गौर करना चाहिए ताकि पहलगाम हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के हमारे प्रयासों में जम्मू-कश्मीर के निर्दाेष लोग प्रभावित न हों. हमने अपनी इस चिंता को जहाँ तक संभव हो वहाँ पहुँचाया है. अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए हम कई स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. हमें सावधान रहने और तार्किक तरीके से कदम उठाने की जरूरत है.
/ राधा पंडिता
You may also like
सेलिना जेटली ने 'उम्रवाद' को दी खुली चुनौती, कहा- 'मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी'
कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर सके: तरुण चुघ
योगी सरकार की बड़ी पहल, सस्ती दरों पर बिजली खरीदेगा उत्तर प्रदेश
Agra Metro Update: आगरा में पहली बार सुरंग में दौड़ेगी मेट्रो, चार नए स्टेशन होंगे तैयार, तेजी से बिछ रहीं पटरियां
48 घंटो बाद बनेगा राजयोग, इन राशियों की चमकेगी तकदीर होगी जमकर पैसो की बारिश