धमतरी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्कूल भवन की छत पर चढ़ी कक्षा दूसरी की एक कमार छात्रा का पैर फिसलने से वह छत से गिरकर घायल हो गई। हादसे में छात्रा का हाथ फ्रेक्चर हो गया है और कई अन्य जगहों पर चोटें आई है। छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा की देखरेख में उनके स्वजन अस्पताल में रूके हुए हैं।
नगरी विकासखंड अंतर्गत शासकीय ज्ञान ज्योति विद्यालय कोटाभर्री में कमार छात्रा नन्दकुमारी कमार पुत्री सुखराम कमार आठ वर्ष कक्षा दूसरी में अध्ययनरत है। वह 28 जुलाई को शाम करीब चार बजे स्कूल की छत पर चढ़ गई थी, जहां से जुड़ी हुई एक अन्य छत की ओर जाते समय पैर फिसलने से वह छत के नीचे गिर गई। इस घटना में छात्रा नंदकुमारी के हाथ में फ्रैक्चर और चोटें आई है। छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए नगरी के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए रात ही में जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया है। इस दौरान 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था में देरी हुई, जिसे समाजसेवियों और स्थानीय प्रतिनिधियों की मदद से संभव बनाया गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी और नगरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इसे संज्ञान में लिया। जिला अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
भवन, छत व अन्य संरचनाओं की नियमित निगरानी हो
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बुधवार को इस गंभीर घटना को अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए शिक्षा विभाग को स्कूल परिसरों में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल समय के बाद किसी भी परिस्थिति में बच्चों को परिसर में अकेले नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल भवन, छत और अन्य संरचनाओं की नियमित निगरानी हो। सुरक्षा उपायों की पूर्ण पालना हो। साथ ही कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि ग्रामीण और विशेष जनजातीय वर्गों के बच्चों के हित में समय पर चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए संचार व्यवस्था और एम्बुलेंस सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ किया जाए। प्रशासन द्वारा इस घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
शुभमन गिल ने तोड़ा महान सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने टीम इंडिया के नंबर 1 टेस्ट कप्तान
सावन विशेष : यहां अग्नि रूप में दर्शन देते हैं महादेव, 'पंच भूत स्थलों' में से एक मंदिर का 217 फुट ऊंचा है 'राज गोपुरम'
एक सप्ताह में कितनी शराबˈ पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट
शिलाजीत का बाप है येˈ फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
"कहानी मेरी" आत्मा की एक संगीतमय यात्रा का प्रतीक है: सोनू निगम