नालंदा, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिलांतर्गत बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की कड़ी में आज सोमवार को बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्त्तन मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया गया।
उन्होंने दोसूत पंचायत के बनवारीपुर मोरा गांव में विधायक निधि से 7 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया।यह सीढ़ी घाट न केवल छठ महापर्व के दौरान महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है, बल्कि यह जनसेवा और विकास के प्रति विधायक की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
इसके उपरांत अंबा पंचायत के मिल्कीपर गांव में 7.30 लाख रुपये की लागत से वार्ड संख्या 08 में वीरेंद्र चौहान के मकान से जवाहर साव के मकान होते हुए पासवान टोली से पंचाने नदी के छोर तक पीसीसी नाली निर्माण एवं ढलाई कार्य का विधिवत उद्घाटन किया गया।
विकास कार्यों की श्रृंखला में उद्घाटन मोरातालाब मंडल के पतासंग पंचायत अंतर्गत पतासंग गांव में किया गया, जहां विधायक निधि से निर्मित एक और सीढ़ी घाट का लोकार्पण किया गया। यह घाट भी धार्मिक अवसरों, विशेषकर छठ पूजा के दौरान स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर मंत्री डॉ कुमार ने कहा, यह केवल उद्घाटन कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षेत्र की आस्था, संस्कृति और बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। यह कार्य हमारी विकास नीति के मूल में है, जिसमें हर वर्ग, हर पंचायत, हर गांव को साथ लेकर आगे बढ़ना है।
मंत्री डॉ कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए की जा रही पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे स्वयं अपने क्षेत्र में इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से कार्यरत हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
केरल के शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन: श्रद्धांजलि और श्रद्धा का प्रतीक
चेन्नई में एक व्यक्ति की चौंकाने वाली वापसी: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हुआ
भारत में फांसी की सज़ा: जल्लाद की भूमिका और नियम
Stocks to Buy: आज Delhivery और Capri Global समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत
आज हनुमान जी की कृपा से सिंह समेत इन 5 राशियों के करियर और कारोबार को लगेंगे नए पंख, जानिए की जातकों को बरतनी होगी सावधानी