बीकानेर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के सौजन्य से Rajasthan राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर एवं Rajasthan स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल ( मुरलीधर व्यास नगर ) की छात्रा दीवा व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
हल्दीराम राबाउमावि (अंग्रेजी माध्यम), सूरसागर में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला में वैज्ञानिक सोच एवं कौशल तथा जनसंख्या शिक्षा के प्रति सकारात्मक अभिवृति के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर यह प्रमाण-पत्र दिया जाता है.
कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य परमेश्वर स्वामी ने बताया कि दीवा व्यास द्वारा विज्ञान मेले में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम करने के बारे ने जानकारी दी गई एवं योग्यता क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस दौरान महेन्द्र कुमार शर्मा (मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी),
किशन दान चारण जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका