इंदाैर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के खुडैल थाना इलाके के पैड़मी गांव में मुहाड़ा घाट तालाब में डूबने से धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर की माैत हाे गई। अपने दोस्तों के साथ देवास से वापस लौटते समय तालाब पर रुके थे और कमल के फूल लेने उतरे थे। एसडीआरएफ टीम ने रविवार सुबह रेस्क्यू के बाद बॉडी बाहर निकाली और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजी।
जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी वैभव जोशी पुत्र जगदीश जाेशी (45) धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर थे। वे अपने इंदाैर में रहने वाले दाे दाेस्त रितेश और शैलेन्द्र के साथ शनिवार को उदय नगर घाट सेक्शन देवास में घूमने गए थे। पार्टी करने के बाद वापस लौटते समय शाम करीब 6 बजे ग्राम पैड़मी स्थित मुहाडा घाट तालाब पर रुक गए। यहां पर वैभव तालाब में कमल के फूल लेने उतरे। इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गए। रात में एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई लेकिन अंधेरा अधिक होने से वो नहीं मिल पाए। सुबह जल्दी सर्च ऑपरेशन किया और बॉडी निकाली गई। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?
इम्तियाज अली ने कश्मीर में मनाया मां का 75वां जन्मदिन, साझा कीं खास तस्वीरें!