जबलपुर, 1 नवंबर . दीपावली के दूसरे दिन यानी परिवा को शहर के मंदिरों में अन्नकूट मनाया गया. मंदिरों में भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस अवसर पर शहर के मंदिरों को विभिन्न प्रकार से सजाया गया.
उल्लेखनीय है कि शहर के राधा कृष्ण मंदिरों में यह पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है. भगवान कृष्ण के स्वरूप को विभिन्न भारतीय व्यंजनों के भोग लगाने के पश्चात उन्हें भक्तों में बांटा जाता है. शहर के मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. अन्नकूट के लिए दीपावली के दो दिन पूर्व से ही विभिन्न प्रकार के पकवानों को बनाना शुरू कर दिया जाता है. इनमें कई प्रकार के मिष्ठान के साथ नमकीन व्यंजन शामिल होते हैं. इस अवसर पर मन्दिरो में भजन उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गए. कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने सालिगराम रूपी भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए. सुनरहाई (सराफा) में स्थित राधारमण सरकार मन्दिर में स्थित भगवान कृष्ण के विग्रह के विशेष दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा.
—————
/ विलोक पाठक
You may also like
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, शाकिब को नहीं मिली जगह
कांग्रेस के चुनावी वादों पर पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा कि सिद्धारमैया गिनाने लगे अपने काम?
राजस्थान : सरकार के आदेश के बाद 'गोधरा कांड' पर आधारित पुस्तकें वापस मंगाई गई
IND vs NZ : पहले दिन खेल के बाद रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, बोले- आखिरी 15 मिनट…
झारखंड में एक बार फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, रांची में बोले केसी. वेणुगोपाल