बलरामपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सनातन पर जब जब भी आंच आई तब तब गोरक्षनाथ पीठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजादी के समय अंग्रेजों से लोहा लेने में ब्रम्हलीन महंत दिग्विजय नाथ योगी ने महती भूमिका रही। उक्त संबाेधन तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ योगी वा ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ नाथ योगी की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्हाेंने
कहा कि ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ ने सनातन की जागृति को लेकर हिंदू समाज को एकजुट करने को लेकर छुआछूत मिटाने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी अग्रणी भूमिका रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रवि शंकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रम्हलीन महंत दिग्विजय नाथ व महंत अवेद्यनाथ जी श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की बुनियाद रहे हैं। देश ही नहीं वरन विदेशों में भी हिंदुत्व का अलग जगाया।
कार्यक्रम को देवीपाटन मंदिर के मुख्य पुजारी (कोठारी), बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरू, तुलसीपुर स्वास्थ्य अधीक्षक डा.विकल्प मिश्रा, बृजेश पांडेय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रम्हलीन महराज को याद किया।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.डीपी सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का स्वागत किया ।
सुजीत शुक्ला ,बीना पांडेय,आकाश श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर प्रसाद मिश्रा, हेमलता सिंह, आकांक्षा सिंह,अनीता गुप्ता मौजूद रही।
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 100 सदस्यों की डेलिगेशन के साथ मुम्बई पहुंचे, बडी डील की उम्मीद
Bihar Election – बिहार में पहले चरण में कितनी सीटों पर होगा चुनाव, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स
मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर आज जबलपुर प्रवास पर, बिजली कंपनियों की समीक्षा करेंगे
Vastu Shastra: बेडरूम में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए आपको ये चीजें, नहीं तो आने लगेगी मुसीबत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी