गोरखपुर, 30 अक्टूबर . क्षय रोग के मरीजों (पल्मनरी टीबी मरीजों) के फेफड़े बीमारी के कारण पहले से संक्रमित और कमजोर होते हैं. ऐसे में आतिशबाजी का प्रदूषण उनकी जटिलताएं और भी बढ़ा सकता है. इसलिए बेहतर यह है कि टीबी के उपचाराधीन मरीज आतिशबाजी से दूर रहें. सुबह शाम अगर घर से बाहर निकलना भी पड़े तो मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें. यह अपील जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डाक्टर गणेश यादव ने बुधवार काे की.
उन्होंने पर्व की बधाई देते हुए दीपावली से लेकर छठ पर्व तक टीबी मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है . साथ ही समुदाय से अपील की है कि इन पर्वों पर घर लौटने वाले प्रवासी लोगों में अगर टीबी के लक्षण दिखाई दें तो उन्हें नजदीकी चिकित्सा इकाई पहुंच कर जांच व इलाज करवाने के लिए प्रेरित करें.
डाॅक्टर यादव ने बताया कि टीबी का सम्पूर्ण इलाज संभव है जिले में प्रति वर्ष करीब दस हजार से अधिक टीबी मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं. सिर्फ फेफड़े की टीबी (पल्मनरी टीबी) ही संक्रामक होती है और अगर समय से इसकी पहचान कर उपचार शुरू कर दिया जाए तो तीन सप्ताह बाद ऐसे मरीज से भी संक्रमण नहीं फैलता है. इसके प्रमुख लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम को पसीने के साथ बुखार, सांस फूलना, भूख न लगना, तेजी से वजन घटना, बलगम में खून आना और सीने में दर्द शामिल हैं. अगर प्रवासी लोगों में यह लक्षण दिखे तो तुरंत जांच और इलाज से उनके जरिये संक्रमण नहीं फैलेगा.
टीबी मरीजों के इलाज से जुड़े उप जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि आतिशबाजी के प्रदूषण से न बचने पर टीबी मरीज को अधिक खांसी आ सकती है. ऐसे में उनके जरिये संक्रमण के तेज से फैलने की भी आशंका बढ़ जाएगी. पर्वों के दौरान भी टीबी मरीजों को पौष्टिक खानपान जैसे दूध, पनीर, अंडा, मछली, सोयाबिन आदि का सेवन जारी रखना चाहिए.
मधुमेह पीड़ित टीबी रोगी रखें खास ख्याल
डीटीओ डॉ यादव ने बताया कि जिन टीबी मरीजों में मधुमेह की भी समस्या है, उन्हें ज्यादा सतर्क रहना है. ऐसे मरीजों को मिठाइयों से दूरी बना कर रखनी होगी. साथ में आलू, ओल, शकरकंद और चावल आदि के सेवन से बचना है. मधुमेह को नियंत्रित रख कर टीबी मरीज आसानी से स्वस्थ हो सकते हैं .
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
मणिपुर के गांव में विस्फोट, कोई हताहत नहीं
बिहार उपचुनाव में चारों सीटें जीतेंगे, झारखंड में भी सरकार बनाएंगे : अशोक चौधरी
प्रधानमंत्री मोदी का जीवन है मानवता का संदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
LAC पर भारत-चीन सैन्य बल मनाएंगे दिवाली, पेट्रोलिंग की शुरुआत का करेंगे आगाज
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की वृद्धजनों से आयुष्मान योजना का लाभ उठाने की अपील