धमतरी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।अंचल में हो रही बारिश के साथ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले जिले के प्रमुख गंगरेल बांध समेत अन्य बांधों में जलभराव में बढ़ोत्तरी हो रही है। कैचमेंट क्षेत्र से गंगरेल बांध में 14299 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव 23 टीएमसी हो चुका है, जो 67 प्रतिशत जलभराव है। सोंढूर, मुरूमसिल्ली और दुधावा बांध में भी पानी की आवक होने के साथ बांध का जलस्तर बढ़ा है।
जिले के प्रमुख गंगरेल बांध में कैचमेंट क्षेत्र से पानी की अच्छी आवक 14299 क्यूसेक होने के साथ गंगरेल बांध में वर्तमान में 23 टीएमसी पानी भर चुका है, इसमें से उपयोगी जल 18 टीएमसी से अधिक है। इसी तरह मुरूमसिल्ली बांध में 2.280 टीएमसी पानी भर चुका है। बांध अपनी क्षमता से 37 प्रतिशत से अधिक भर गया है। जबकि बांध में अभी भी 1667 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। वहीं दुधावा बांध में 2.870 टीएमसी पानी भर गया है, जो अपनी क्षमता के 27 प्रतिशत है। इस बांध में 863 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। वहीं सोंढूर बांध में 355 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव वर्तमान में 2.784 टीएमसी है। इस तरह जिले के चारों बांधों की सेहत में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है। हालांकि बांधों को भरने के लिए अभी झमाझम बारिश होने का इंतजार है, ताकि बांध लबालब भर सके।
जिले में अब तक 462 मिमी औसत वर्षा दर्ज:
जिले में एक जून से अब तक 462.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा 599 मिमी कुकरेल तहसील और सबसे कम 273.7 मिमी वर्षा मगरलोड तहसील में दर्ज की गई है। इसी तरह धमतरी तहसील में 593.9 मिमी, नगरी तहसील में 468.1 मिमी, कुरूद तहसील में 429.8 मिमी, भखारा तहसील में 440 मिमी और बेलरगांव तहसील में 434 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
अगर इस रूप मेंˈ दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
Aaj Ka Rashifal: आज बुध और चंद्रमा के शुभ संयोग से इन 6 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें सभी 12 राशियों का हाल
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I के लिए टीम की घोषणा की
Aaj Ka Panchang: आज नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत एक साथ, जानिए आज दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त राहुकाल और चौघड़िया की पूरी जानकारी
'धरती पर किसी भी दस्तावेज को बनाया जा सकता है जाली'चुनाव आयोग