रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . ई-रक्तकोश ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टेम पोर्टल (बीबीएमएस) प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को संपन्न हुआ.
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को लैब और सिस्टम पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई. साथ ही, सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रश्न देकर व्यावहारिक अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य Jharkhand के सभी रक्त केंद्रों में ई-रक्तकोश बीबीएमएस सिस्टम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना है, जिससे रक्तदान और रक्त वितरण की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और प्रभावी हो सके.
इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रामजी गुप्ता, सी-डैक ने सभी रक्त केंद्रों (ब्लड सेंटर्स) को निर्देश दिया कि वे अपनी सूची सही ढंग से तैयार करें. सभी रक्त केंद्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि वे कल से खुश बीबीएमएस पोर्टल का उपयोग प्रारंभ कर सकें. राज्यभर के ब्लड सेंटर्स को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए छह मास्टर ट्रेनर्स नामित किए गए हैं.
ये मास्टर ट्रेनर्स राज्य के सभी रक्त केंद्रों के कर्मचारियों को 24 घंटे सहायता और तकनीकी सहयोग देंगे.
इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रामजी गुप्ता, सी-डैक के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

करोड़ों कीˈ कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार﹒

ये भविष्यवाणीˈ टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार





