Next Story
Newszop

सोनीपत: खाद की भरपूर उपलब्धता, कालाबाजारी पर हाेगी सख्ती

Send Push

सोनीपत, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाल ही में किसानों के बीच खाद की आपूर्ति को लेकर अनेक अफवाहें

फैली हैं, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन अफवाहों को दूर करते हुए कृषि

विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी विभाग

द्वारा कृषि मंत्री के साथ वीसी से हुई बैठक के बाद साझा की गई।

उप कृषि निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा

के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में वीसी बैठक हुई, जिसमें सभी जिलों

के कृषि उपनिदेशकों सहित विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, निदेशक राज नारायण कौशिक

एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में यूरिया की खपत और आपूर्ति की समीक्षा की गई।

कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी डीलरों के स्टॉक की नियमित जांच की जाए और किसानों

को खाद के साथ कोई अन्य उत्पाद जबरन न दिया जाए। उन्होंने चेताया कि खाद की कालाबाजारी

बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई तक सोनीपत जिले में

47572 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त हो चुका है, जो गत वर्ष की तुलना में 1313 मेट्रिक

टन अधिक है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं

का अधिकतम लाभ उठाने का भी आग्रह किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now