हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में श्रावण मास के विश्वप्रसिद्ध कांवड़ मेले को शुरू हुए पांच दिन बीत चुके हैं। प्रशासन ने शुरुआती पांच दिनों में करीब 82 लाख कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का दावा किया है। शिव भक्तों के हुजूम से हरिद्वार पूरी तरह भगवामय में हो गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज मंगलवार को शाम 6 बजे तक 31 लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अभीष्ट शिवालयों के लिए प्रस्थान किया है।
पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला ने दावा किया कि कावड़ मेला शुरू होने के बाद से मंगलवार शाम तक 81 लाख 90 हजार कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन की बुलेटिन के मुताबिक आज गंगा में डूब रहे 11 कांवड़ियों में से 10 को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया, जबकि एक कांवड़िये की डूबने से मृत्यु हो गई। मंगलवार को खोए हुए 07 लोगों में से 03 को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों से मिलाया। कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जनपद में यातायात व्यवस्था सामान्य रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आज किस मूलांक पर बरसेगी किस्मत की कृपा? मूलांक 7 को मिलेगा भाग्य का साथ, 5 वालों को रहना होगा सतर्क, पढ़ें 16 जुलाई का अंक राशिफल
मजेदार जोक्स: बेटे को फोन देखता देख मां बोली
विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया?
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार